लगातार तीसरी बार कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट का हिस्सा बनीं एक्ट्रेस प्रोड्यूसर इति आचार्य | Bollywood Wave Hindi

लगातार तीसरी बार कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट का हिस्सा बनीं एक्ट्रेस प्रोड्यूसर इति आचार्य
देश और इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को इंटरनेशनल लेवल पर किया रिप्रेजेंट। कियारा, ऐश्वर्या, उर्वशी रौतेला, अदिति राव हैदरी, जैकलीन जैसे टॉप बी टाउन सेलेब्स ने भी लिया हिस्सा।
लगातार तीसरी बार कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट का हिस्सा बनीं एक्ट्रेस प्रोड्यूसर इति आचार्य
82
views

14 मई से 25 मई 2024 तक फ्रांस में आयोजित किए 77वें वार्षिक कांस फिल्म फेस्टिवल 2024 में जयपुर निवासी एवं पेशे से एक्ट्रेस प्रोड्यूसर इति आचार्य ने लगातार तीसरी बार रेड कार्पेट पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस हाइ एंड स्टार लोडेड फैशनेबल इवेंट में इति ने अपने देश और भारतीय फिल्म जगत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिप्रेजेंट किया। इति को मिनिस्ट्री ऑफ ब्रॉडकास्ट एंड इन्फोर्मेशन की ओर से कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए आमंत्रित किया गया था।

कान्स में अपने रेड कार्पेट लुक के लिए इति ने कैट वॉक कोटयोर का डिजाइनर गाउन को पहना, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत दिख रहीं थी। इसके साथ उन्होंने मोरडाटा इंडिया का बैग और हाउस ऑफ़ डोरो ज्वेलरी का एक आकर्षक ज्वेलरी पीस कैरी किया।

इस साल के कांस अनुभव पर इति ने कहा कि अच्छा लगता है जब एक टैलेंट इंटरनेशनल लेवल पर अपने देश को रिप्रेजेंट करता है। देश का नाम रोशन करना गर्व की बात है, मैं लकी हूं कि मुझे यह मौका मिला है। यह कांस में मेरा लगातार तीसरा साल है। कांस जैसे बड़े और ग्लोबल मंच पर आकर खुद को, परिवार और फैंस को खुशी मिलती है।

गौरतलब है कि इस ग्लोबल फिल्म फैशन फेस्टिवल में कियारा, ऐश्वर्या, उर्वशी रौतेला, अदिति राव हैदरी, जैकलीन, शोभिता, रैपर किंग जैसे भारतीय सितारों ने शिरकत कर फैशन ट्रेंड्स को शोकेस किया।

Comments

https://bwhindi.bollywoodwave.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!